उत्तर प्रदेशराज्य

डॉक्टर से ’48 लाख’ की ठगी! क्राइम ब्रांच का अधिकारी बन किया था Digital Arrest, अब STF के हत्थे चढ़ा आरोपी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को धरदबोचा है। एसटीएफ की टीम ने CBI, नारकोटिक्स और क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर यह कार्रवाई की है। एसटीएफ के हत्थे चढ़ा यह ठग गाजियाबाद का रहने वाला है। जिसका नाम कृष्ण कुमार उर्फ सुनील उम्र 27 वर्ष है। एसटीएफ के अधिकारियों को इसके पास से मोबाइल, चेकबुक, डेबिट कार्ड, एटीएम समेत कई दस्तावेज मिले हैं।

लखनऊ के डॉ. को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 48 लाख
बता दें, इस गिरोह ने लखनऊ निवासी डॉ. अशोक सोलंकी को दो दिनों तक डिजिटल अरेस्ट कर 48 लाख रुपये की ठगी की थी। जिसकी शिकायत जब एसटीएफ को मिली तो वह सक्रीय हो गई। एसटीएफ ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 26 दिसंबर को आरोपी कृष्ण कुमार को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल यूपी एसटीएफ को काफी लंबे समय से सीबीआई, नारकोटिक्स व क्राईम ब्रांच का अधिकारी बनकर डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने वाले संगठित गिरोहों के सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी। इसी क्रम में एसटीएफ ने यह कार्रवाई की है।

चाइनीज गैंग के संपर्क में था आरोपी
आरोपी कृष्ण कुमार की साल 2023 में राहुल चौहान से मुलाकात हुई थी। राहुल ने उसको गेमिंग स्कैमिंग, मिक्सिंग और स्टाक पर काम करने के बारे में बताया था। फिर राहुल के माध्यम से ही कृष्ण कुमार ने मुहफिजुद्दीन से संपर्क किया। और यहां से उसने साइबर ठगी का काम शुरू किया। आपको बता दें कि मुहफिजुद्दीन कंबोडिया में मौजूद एक चाइनीज गैंग के संपर्क में था।

Related Articles

Back to top button