स्पोर्ट्स

Chess : चतुर्थ वरीय अर्जुन सिंह ने 3 अंकों के साथ बनाई एकल बढ़त

8वीं शैल बाला मेमोरियल ओपन चेस टूर्नामेंट

लखनऊ : शिवाजी मार्ग स्थित प्रिसिशन चेस एकेडमी में खेले जा रही 8वीं शैल बाला मेमोरियल ओपन चेस टूर्नामेंट के तीसरे चक्र की समाप्ति के पश्चात् प्रतियोगिता के चतुर्थ वरीय अर्जुन सिंह (अंतरराष्ट्रीय रेटिंग 1595) ने 3 अंको के साथ एकल बढ़त बना ली| पहले बोर्ड पर सफ़ेद मोहरों से खेलते हुए आदित्य सक्सेना (अंतरराष्ट्रीय रेटिंग 1595) और शीर्ष वरीय पवन बाथम (अंतरराष्ट्रीय रेटिंग 1983) के मध्य सिसिलियन डिफेन्स में बाजी ड्रा रही, दूसरे बोर्ड पर प्रणव रस्तोगी (अंतरराष्ट्रीय रेटिंग 1533) और लक्ष्य निगम (अंतरराष्ट्रीय रेटिंग 1612) के बीच भी सिसिलियन डिफेन्स खेला गया 60 चालो बाद अंततः बजी बराबरी पर छूटी।

तीसरे बोर्ड पर अर्जुन सिंह (अंतरराष्ट्रीय रेटिंग 1595) और आरव गुप्ता (अंतरराष्ट्रीय रेटिंग 1522) के बीच इर्रेगुलर ओपनिंग से खेल की शुरुआत हुई, मध्य खेल में अर्जुन ने किंग साइड पर जोरदार हमला करते हुए 38 चालो में आरव को बाजी छोड़ने पर मजबूर कर पूरा अंक हासिल किया| तीसरे चक्र के पश्चात् अंक स्थिति इस प्रकार है: – अर्जुन सिंह 3 अंकों के साथ प्रतियोगिता में एकल बढ़त बनाये हुए है जबकि पवन बाथम, अभीष्ट खरे, लक्ष्य निगम, आराध्य गुप्ता, शनि कुमार सोनी, प्रणव रस्तोगी और आदित्य सक्सेना 2.5-2.5 के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर चल रहे है|

Related Articles

Back to top button