शनाया शर्मा ने ‘अजब गजब इश्क’ के लिए महाकालेश्वर व द्वारकाधीश मंदिर में की पूजा
मुंबई (अनिल बेदाग)
अभिनेत्री शनाया शर्मा, जो जल्द ही अपनी आगामी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म अजब गजब इश्क में दर्शकों का दिल जीतने वाली हैं, हाल ही में उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर और गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं। शनाया ने फिल्म की सफलता के लिए आशीर्वाद लिया और अपनी नई शुरुआत के लिए ईश्वर का धन्यवाद किया।शनाया ने सोशल मीडिया पर अपने मंदिर दर्शन की तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह पारंपरिक परिधान में पूजा-अर्चना करती नजर आईं। उनकी सादगी और श्रद्धा ने उनके प्रशंसकों को प्रभावित किया।
अपने अनुभव को साझा करते हुए शनाया ने कहा, इन पवित्र स्थलों पर जाना मेरे लिए एक बहुत ही सकारात्मक और आत्मिक अनुभव रहा। मैं आभारी हूं कि इस नई यात्रा की शुरुआत आशीर्वाद के साथ कर पाई। मुझे उम्मीद है कि अजब गजब इश्क दर्शकों के दिलों को छुएगी और उनके चेहरे पर मुस्कान लाएगी। धनंजय कुमार सिंह द्वारा निर्देशित और गगन वर्मा के अधिश्री फिल्म्स बैनर तले बनी अजब गजब इश्क रोमांस और कॉमेडी का अनूठा मेल है।
फिल्म में शनाया एक जीवंत और सहायक दोस्त की भूमिका निभा रही हैं, जो कहानी में आकर्षण और हास्य का तड़का लगाती हैं। शनाया शर्मा का यह आध्यात्मिक सफर उनके समर्पण और विश्वास को दर्शाता है। जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज नजदीक आ रही है, प्रशंसकों का उत्साह बढ़ता जा रहा है। शनाया के इस कदम ने फिल्म के प्रति उम्मीदें और बढ़ा दी हैं।