16 साल बाद “मुर्दा” शख्स जिंदा मिला, परिवार वाले देखकर रह गए भौचक्के
झांसी: झांसी जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। 16 साल पहले अपहरण और हत्या के आरोप में एक युवक का नाम सामने आया था, जिसे पुलिस ने मरा हुआ मान लिया था। लेकिन अब यह पता चला है कि वह युवक झांसी के बरुआसागर थाना क्षेत्र के धवारा गांव में जिंदा मिल गया। पुलिस की जांच में सामने आया कि वह युवक पिछले छह महीनों से यहां छिपकर रह रहा था।
यह मामला 17 सितंबर 2008 का है, जब नथुनी पाल नामक युवक के अपहरण और हत्या का आरोप उसके चाचा रतिपाल और तीन चचेरे भाइयों पर लगा था। पुलिस ने मामले की जांच की और आरोपियों को जेल भेज दिया। हालांकि, उस समय नथुनी का शव नहीं मिला था और पुलिस ने उसे मृत मान लिया था। मामले का ट्रायल अब भी अदालत में चल रहा है।
लेकिन अब जब झांसी पुलिस ने बरुआसागर के धवारा गांव में छानबीन की तो उन्हें धर्मदास अहिरवार के घर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। पूछताछ करने पर उस व्यक्ति ने अपना नाम नथुनी पाल बताया और यह खुलासा हुआ कि वह पिछले छह महीनों से इस गांव में रह रहा था। पुलिस ने तुरंत इसकी जानकारी बिहार पुलिस को दी, और पता चला कि नथुनी पाल के परिजनों ने उसका अपहरण और हत्या का आरोप लगाया था, जिसके बाद चार लोग जेल गए थे।
नथुनी पाल के जीवित होने की जानकारी मिलने पर बिहार पुलिस ने झांसी पहुंचकर उसे अपने साथ ले लिया। इस घटना ने कानूनी प्रणाली में कई सवाल खड़े कर दिए हैं। झांसी पुलिस के एसपी सिटी, ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नथुनी पाल को बिहार पुलिस को सौंप दिया गया है और अब वहां आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह मामला पुलिस और न्यायपालिका के लिए एक नई चुनौती बन चुका है, क्योंकि एक मृत समझे गए व्यक्ति के जिंदा मिलने से पूरे मामले की दिशा बदल गई है।