आज फिर चीन के जिजांग क्षेत्र में महसूस किए गए भूकंप के झटके
बीजिंग। चीन के जिजांग क्षेत्र में आज सुबह फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस बार भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई और इसका केंद्र 50 किलोमीटर की गहराई में था। भारतीय समयानुसार सुबह करीब 6 बजे यह भूकंप आया। भूकंप का केंद्र चीन के कब्जे वाले जिजांग जिले के शिगत्से शहर के पास था जहां 7 जनवरी को 6.8 की तीव्रता वाले भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी।
7 जनवरी को नेपाल में आए भूकंप ने चीन के पश्चिमी पहाड़ी इलाकों को भी हिला दिया था। इस भूकंप से 32 लोग चीन में मारे गए थे और सबसे ज्यादा असर तिब्बत के शिगत्से शहर पर पड़ा। इस शहर में 6.8 की तीव्रता वाले भूकंप से भारी नुकसान हुआ। 126 लोगों की जान चली गई घर और इमारतें ढह गईं पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए और पूरा शहर मलबे से ढक गया। इसके बाद ब्लैकआउट हो गया और लोग माइनस तापमान में खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर हो गए।
लोगों में दहशत का माहौल
वहीं सरकार द्वारा राहत और पुनर्निर्माण कार्य चीन की सरकार ने शिगत्से शहर को फिर से बसाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं क्योंकि यह शहर माउंट एवरेस्ट जाने के लिए चीन का प्रवेश द्वार है। सरकार अब इस शहर के पुनर्निर्माण में जुटी हुई है। वहीं 7 जनवरी के भूकंप के बाद से अब तक आफ्टरशॉक लगातार महसूस हो रहे हैं जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
इस बार जान-माल की हानि नहीं
आफ्टरशॉक और भूकंप का असर 9 जनवरी को आए इस भूकंप के बाद लोग फिर से सहम गए हैं। हालांकि इस बार किसी प्रकार का बड़ा नुकसान या जान-माल की हानि नहीं हुई है लेकिन 7 जनवरी की आपदा से प्रभावित लोग अब भी आफ्टरशॉक के चलते चिंतित हैं। विशेषज्ञों के अनुसार यह आफ्टरशॉक भूकंप के बाद के सामान्य घटनाएं हैं लेकिन लोग अब भी सतर्क और परेशान हैं।
फिलहाल चीन के जिजांग क्षेत्र में आने वाले भूकंपों के कारण नागरिक सुरक्षा एजेंसियां और स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटे हैं ताकि भविष्य में इस तरह की आपदाओं से बचा जा सके।