सनकी तानाशाह किम जोंग का नया फरमान, हॉट डॉग और सॉसेज का किया इस्तेमाल तो…
दस्तक डेस्क: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग अपनी सनक और अजीबो गरीब फैसलों से अक्सर दुनियाभर को हैरान करने के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने देश में खाने-पीने की सामान पर अजीबोगरीब फरमान जारी करते हुए उनपर रोक लगाने का फैसला किया है।
हॉट डॉग और सॉसेज पर बैन
किम ने अपने देश नार्थ कोरिया में हॉट डॉग और सॉसेज के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाते हुए इसे खाने और बेचने पर बैन लगाने का तुगलकी फरमान जारी किया है। किम के इस नए आदेष को पश्चिमी संस्कृति के प्रभाव को पूरी तरह से खत्म करने के कदम के रूप में देखा जा रहा है। नार्थ कोरिया के इस फरमान के बाद अब अगर कोई शख्स नार्थ कोरिया में हॉट डॉग और सॉसेज का इस्तेमाल करते हुए या इसका व्यापार करते हुए पकड़ा जाता है तो उसे देश के कुख्यात श्रम शिविरों में सजा काटनी पड़ सकती है।
बनाना, खरीदना और बेचना होगा गैरकानूनी
नॉर्थ कोरिया में लोग हॉट डॉग और सॉसेज का इस्तेमाल बड़ी मात्रा में किया जाता है और शहर की गलियों और सड़क के किनारे इसे बेचा जाता है जिसे स्थानीय लोग बड़े शौक से खाते हैं लेकिन किम के इस नए फरमान के बाद अब ऐसा मुमकिन नहीं होगा। लोगों को इस बात की सख्त हिदायत दी गई है कि अब वह सॉसेज और हॉट डॉग बनाना, खरीदना और बेचना बंद कर दें।
नार्थ कोरिया में तीखा नूडल सूप बहुत पसंद किया जाता है जिसमें हॉट डॉग का इस्तेमाल होता है। इस डिश को ठनकंम ररपहंम कहा जाता है जो साल 2017 में साउथ कोरिया से नॉर्थ कोरिया आई थी। फिलहाल किम के आदेश के बाद हॉट डॉग और सासेज की ब्रिकी पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है और स्थानीय प्रशासन द्वारा लोगों पर पैनी निगाह रखी जा रही है तथा पुलिस और मार्केट प्रशासन की तरफ से आदेश जारी किया गया है कि अगर किसी भी व्यक्ति द्वारा इसे बेचते हुए, खाते हुए या बनाते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
तलाक लेने पर 6 महीने की जेल
वहीं इस फैसले से अलग किम जोंग उन ने नार्थ कोरिया में शादी-शुदा जोड़ों को तलाक के प्रति भी आगाह करते हुए आदेश जारी करते हुए कहा है कि अगर कोई शादी-शुदा जोड़ा तलाक लेने का प्लान करता है तो उसे श्रम शिविरों में भेज दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि वहां तलाक लेने वालों को कम से कम 6 महीने की जेल हो सकती है। नॉर्थ कोरिया में तलाक को गैरकानूनी माना जाता है।