चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले बांग्लादेश क्रिकेट में हलचल, Tamim Iqbal ने लिया लिया संन्यास
नई दिल्ली : आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी २०२५ की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश की टीम भी भाग लेने वाली है. चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले बांग्लादेश क्रिकेट से एक बड़ी खबर सामने आई है. पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. तमीम ने हाल ही में नेशनल सेलेक्शन पैनल से मुलाकात की थी, जो इस मेगा इवेंट के लिए बांग्लादेशी टीम तैयार करने में जुटी है. हालांकि टीम के ऐलान से पहले ही तमीम ने संन्यास ले लिया.
35 साल के तमीम इकबाल ने फेसबुक पर लिखा, “मैं काफी समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हूं और यह अंतराल खत्म नहीं होगा. इंटरनेशनल क्रिकेट में मेरा अध्याय समाप्त हो गया है. मैं कुछ समय से इस पर विचार कर रहा था और चैंपियंस ट्रॉफी के मद्देनजर नहीं चाहता था कि मेरे बारे में चर्चा से टीम का ध्यान भंग हो. इसी कारण से मैंने काफी समय पहले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से खुद को अलग कर लिया था. हालांकि मीडिया ने कभी-कभी इसके विपरीत सुझाव दिया था.”
उन्होंने कहा, “प्रत्येक क्रिकेटर को अपना भविष्य तय करने का अधिकार है. मैंने यह निर्णय लेने के लिए अपना समय लिया है. अब मुझे लगता है कि वह क्षण आ गया है. कप्तान नजमुल हुसैन ने मुझसे वापसी का अनुरोध किया और मैंने सेलेक्शन पैनल से भी बात की. मैं शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझमें अभी भी क्षमता देखी, लेकिन मैंने अपने दिल की सुनी.”
तमीम ने आगे कहा, “2023 वर्ल्ड कप से पहले टीम से बाहर होना मेरे लिए चौंकाने वाला था. मैं जहां भी गया, फैन्स ने मुझे फिर से राष्ट्रीय टीम में देखने की इच्छा व्यक्त की. मैं उनके प्यार और समर्थन के बारे में गहराई से सोचता हूं. मेरे बेटे ने मुझे सीधे तौर पर तो नहीं बताया, लेकिन उसने अपनी मां से कहा कि वह मुझे राष्ट्रीय टीम की जर्सी में देखना चाहता है. फैन्स को निराश करने के लिए खेद व्यक्त करता हूं. मैंने अपने बेटे से कहा कि जब तुम बड़े हो जाओगे तो तुम्हें अपने पिता का निर्णय समझ में आ जाएगा.”
तमीम इकबाल ने जुलाई 2023 में भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन बाद में उन्होंने अपना मन बदल लिया. तमीम ने बांग्लादेश के लिए अपना आखिरी मैच सितंबर 2023 में खेला. बता दें कि तमीम ने फरवरी 2007 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे मैच से अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया. उसी साल वनडे वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ बांग्लादेश की जीत में उन्होंने मैच जिताऊ अर्धशतक बनाया था.
तमीम इकबाल ने 70 टेस्ट मैचों में 38.89 के एवरेज से 5134 रन बनाए, जिसमें 10 शतक और 31 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं 243 वनडे इंटरनेशनल में तमीम के नाम पर 36.65 की औसत से 8357 रन दर्ज हैं. वनडे इंटरनेशनल में तमीम ने 14 शतक और 56 अर्धशतक लगाए. तमीम ने 78 टी20 इंटरनेशनल में 24.08 के एवरेज से 1758 रन बनाए. टी20 इंटरनेशनल में तमीम के नाम पर 1 शतक और सात अर्धशतक दर्ज हैं.
तमीम इकबाल अपने देश के लिए वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं. बांग्लादेश के एकदिवसीय कप्तान के रूप में तमीम का जीत प्रतिशत मशरफे मुर्तजा से थोड़ा अधिक है. तमीम ने बांग्लादेश को अपनी कप्तानी में 37 में से 21 मुकाबले जिताए. तमीम ने साल 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में भी बांग्लादेश की कप्तानी की.