नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को चुनाव आयोग मुख्यालय में चुनाव आयुक्त से मुलाकात की। मुलाकात के बाद बाहर निकले अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अवध ओझा नॉमिनेशन कर पाएंगे। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने सुबह टाइम मांगा था। हमारे पास उनका फोन आया और उन्होंने इतनी शॉर्ट नोटिस पर हमें मिलने के लिए बुलाया है, इसके लिए हम चुनाव आयोग का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि एक अच्छी खबर है कि चुनाव आयोग ने अवध ओझा के नॉमिनेशन को लेकर उनका नाम वोटर लिस्ट में शिफ्ट करने के आदेश दिए हैं और उनका वोट दिल्ली में बन जाएगा। वह अपना नॉमिनेशन फाइल कर पाएंगे। इसके लिए भी मैं चुनाव आयोग का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि हमने चुनाव आयोग को बताया कि किस तरह से नई दिल्ली विधानसभा में भाजपा के सांसद के कैंप से नए वोटर बनने के लिए पिछले 15 दिन में एप्लीकेशन डाली गई है। इस पर आश्वासन मिला है कि किसी भी हालत में कोई भी एक गलत वोट बनने नहीं दिया जाएगा।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारा तीसरा मुद्दा खुलेआम नई दिल्ली विधानसभा के अंदर विपक्षी पार्टी के कैंडिडेट के चादर बांटने से जुड़ा था। रविवार को किदवई नगर में चादर बांटी गई है। एक अन्य कॉलोनी में जैकेट बांटी गई है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने बताया है कि लोकल डीएम की जो रिपोर्ट आई है, वह रिपोर्ट यह कहती है कि कुछ नहीं हो रहा है। इस पर हमने कहा है कि पूरी दुनिया को दिखाई दे रहा है। लेकिन, डीएम को दिखाई नहीं दे रहा है। इसका मतलब है कि वो मिले हुए हैं।