राष्ट्रीय

…और युवक ने काट दी अमित शाह की पतंग, मुंह देखते रह गए गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल

दस्तक डेस्क । जीवन मे नयी ऊर्जा का प्रतीक मकर संक्रांति का त्योहार आज देशभर मे पूरे हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है । इस अवसर पर आज गृहमंत्री अमित शाह भी पूरे उत्साह के साथ इस हिन्दू त्योहार को मनाते दिखे । इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि अमित शाह और उनके साथ मौजूद गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल एक दूसरे का मुंह ताकते रह गए।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल आज मंगलवार को अहमदाबाद में मकर संक्रांति पर आयोजित ‘उत्तरायण पतंग महोत्सव’ मे शामिल हुए । इस दौरान उन्होने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनका अभिवादन स्वीकार किया । उसके बाद गृहमंत्री अमित शाह ने मकर संक्रांति के त्यौहार पर पतंग उड़ाई। एक बिल्डिंग की छत पर खड़े होकर पतंग उड़ा रहे अमित शाह को देखने के लिए आसपास की बिल्डिंग मे लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी।

https://twitter.com/i/status/1879049570078077020

भूपेंद्र पटेल के पास खड़े अमित शाह हाथ में डोर लेकर पतंगबाजी कर रहे थे, तभी अचानक एक युवक ने अपनी पतंग से अमित शाह की पतंग को काट दिया, जो कुछ दूर ही मौजूद दूसरी दूसरी इमारत पर खड़ा था। इसके बाद अपनी पतंग कटते देख, अमित शाह ने उस युवक की तरफ थंब भी दिखाया। जिसके बाद वहाँ मौजूद लोग ठहाके लगा कर हंस पड़े ।

अमित शाह ने मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं
अमित शाह ने सुबह मकर संक्रांति के पर्व को लेकर देशवासियों को शुभकामनाएं भी दीं। शाह ने अपने सोश्ल मीडिया अकाउंट ‘X’ पर एक पोस्ट में लिखा- ‘मकर संक्रांति, भारतीय संस्कृति और परंपरा के प्रति अटूट आस्था का पर्व है। देशवासियों को ऊर्जा, उमंग और उन्नति के इस पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।’

Related Articles

Back to top button