उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊस्पोर्ट्स

लखनऊ के खिलाड़ियों ने इंडो-नेपाल इंटरनेशनल ताइक्वांडो में लहराया परचम

8 स्वर्ण सहित जीते 3 रजत, दिव्य राजवंश ने जीते दोहरे स्वर्ण पदक

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने चंडीगढ़ में आयोजित चतुर्थ इंडो-नेपाल इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप- 2025 में 8 स्वर्ण व 3 रजत पदक जीतकर अपना परचम लहराया। इसमे दिव्य राजवंश ने दोहरे स्वर्ण पदक जीते। यह चैंपियनशिप चंडीगढ़ के सेक्टर- 56 स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 11 व 12 जनवरी, 2025 को आयोजित की गई थी। चैंपियनशिप में पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि श्रीमती सुनीता रानी (एसपी, एशियाड स्वर्ण पदक विजेता एथलीट, पद्मश्री, अर्जुन पुरस्कार, महाराजा रणजीत सिंह पुरस्कार) द्वारा किया गया।

लखनऊ के ये पदक विजेता खिलाड़ी वर्तमान समय में ऑक्सफोर्ड ताइक्वांडो अकादमी में मास्टर अतुल यादव से ताइक्वांडो प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। चैंपियनशिप के पदक विजेता खिलाड़ियों में क्योरगी में दिव्य राज वंश ने सब जूनियर अंडर-18 किग्रा व अनुभव तिवारी ने सब जूनियर अंडर-25 किग्रा में स्वर्ण पदक जीते। इसके अलावा कुणाल यादव ने सब जूनियर अंडर-31 किग्रा व सिद्धार्थ सिंह ने सब जूनियर अंडर-28 किग्रा में रजत पदक जीते।

पूमसे इवेंट में दिव्य राज वंश, संस्कार शुक्ला, मयंक तिवारी, आशुतोष मिश्रा ने सब जूनियर में स्वर्ण, आकांक्षा विश्वकर्मा ने सीनियर वर्ग में स्वर्ण जबकि अक्षज वर्मा ने कैडेट वर्ग में स्वर्ण पदक जीते। आनंद तिवारी को सब जूनियर वर्ग में रजत पदक मिला। पदक विजेताओं को लखनऊ पब्लिक स्कूल आनंद नगर शाखा की प्रधानाचार्या श्रीमती मीना तिवारी व सभी शिक्षक गणों सहित ऑक्सफोर्ड ताइक्वांडो अकादमी के तकनीकी निदेशक इरफान शेख और मुख्य कोच व निदेशक अतुल यादव ने बधाई दी।

Related Articles

Back to top button