टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

महाकुंभ पर स्‍टीव जॉब्‍स का लिखा पत्र 4.32 करोड़ में हुआ नीलाम, लिखी थी यह बात…

दस्तक डेस्क. ऐपल कंपनी के पूर्व को-फाउंडर स्‍टीव जॉब्‍स की पत्‍नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स का महाकुंभ में आना और सनातन संस्कृति के प्रति उनकी आस्था जगजाहिर है। लेकिन क्या आपको पता है कि उनके पति स्‍टीव जॉब्‍स को बचपन से ही हिन्दू धर्म और महाकुंभ को लेकर एक अलग ही लगाव था। दरअसल, महाकुंभ को लेकर स्‍टीव जॉब्‍स का एक पत्र चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसे स्वयं स्‍टीव जॉब्‍स ने अपने हाथों से लिखा है । कुंभ को लेकर स्‍टीव जॉब्‍स द्वारा लिखा गया यह पत्र 4.32 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ है।

जन्मदिन पर मित्र को लिखा था पत्र
स्टीव जॉब्स ने यह पत्र अपने 19वें जन्मदिन, 23 फरवरी को बचपन के दोस्त टिम ब्राउन को संबोधित करते हुए लिखा था। इसमें उन्होने सनातन संस्कृति और आध्यात्मिक आयोजन कुंभ के प्रति अपने आकर्षण को व्यक्त करते हुए इसमें भाग लेने की इच्‍छा व्‍यक्ति की थी। यह पत्र स्टीव वोज़्नाइक के साथ एप्पल की स्थापना से ठीक दो साल पहले लिखा गया था।

पति की इच्छापूर्ति के लिए महाकुंभ आई लॉरेन जॉब्स
जॉब्स द्वारा लिखे गए इस पत्र में उनके आध्यात्मिक और काव्यात्मक पक्ष की एक दुर्लभ झलक देखने को मिलती है। नीलाम किया जाने वाला यह पत्र जॉब्स का पहला व्यक्तिगत पत्र है, जिसकी कीमत 500,312.50 अमेरिकी डॉलर (4.32 करोड़ रुपये) है। इस पत्र के सामने आने के बाद माना जा रहा है कि लॉरेन पॉवेल जॉब्स अपने पति की इच्छापूर्ति के लिए महाकुंभ आई हैं।

Related Articles

Back to top button