भारत की तरक्की से तिलमिलाया पाकिस्तान, अपने देश के दो यूट्यूबर को देगा फांसी की सज़ा?
दस्तक डेस्क. भारत की तरक्की और वैश्विक स्तर पर बढ़ती साख से पाकिस्तान इस कदर तिलमिलाया हुआ है कि अब वह अपने नागरिकों को भी नहीं बख्श रहा है। दरअसल पाकिस्तान के दो यूट्यूबर शोएब चौधरी और सना अमजद भारत और पाकिस्तान दोनो मुल्कों में काफी मशहूर हैं और उनके यह वीडियो भारत में काफी पसंद किए जाते है लेकिन उनके यह वीडियो पाकिस्तानी सरकार को फूटी आँख रास नहीं आ रहे हैं ।
पाकिस्तानी सरकार इन दोनों यूट्यूबरों को फांसी के फंदे पर चढ़ा सकती है। ये दावा कथित रूप से पाकिस्तान की कई सोशल मीडिया पोस्ट पर किया जा रहा है। “नमो राष्ट्रवादी” नामक एक सोशल मीडिया अकाउंट से दावा किया गया है कि शोएब चौधरी और सना अमजद को जल्द ही पाकिस्तान के हुक्मरानों द्वारा फांसी की सजा दिये जाने का निर्णय लिया है।
हालांकि, इसके पीछे की वजह काफी हैरान करने वाली है। सोशल मीडिया पर किए गए दावे की माने तो शोएब चौधरी का यूट्यूब चैनल “रियल एंटरटेनमेंट” और सना अमजद नाम की एक अन्य यूट्यबर अपने चैनल पर भारत और पाकिस्तान के हालात पर जनता से प्रतिक्रिया लेने के साथ ही उनसे सवाल करते थे । उनकी ये हरकत पाकिस्तानी हुक्मरानों को नागवार लगी और उन्होंने इन यूट्यूबर्स को फांसी देने निर्णय लिया है।
दो हफ्तों से कोई वीडियो पोस्ट नहीं किया
पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हो रही है कि इन पहले दोनों यूट्यूबर्स को पुलिस कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है और वो दोनों ही लापता हैं, इन दोनों ने बीते 14 दिनों से कोई भी वीडियो जारी नहीं किया है। इन दोनों यूट्यूबर्स ने अपना आखिरी वीडियो 2 हफ्ते पहले पोस्ट किया था।