अन्तर्राष्ट्रीयउत्तर प्रदेशराज्य

Mahakumbh 2025: यूएई, फिजी व फिनलैंड समेत 10 देशों का 21 सदस्यीय दल आज करेगा पवित्र स्नान

Mahakumbh 2025: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), फिजी व फिनलैंड समेत 10 देशों का 21 सदस्यीय एक अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल महाकुम्भ मेले के तहत बृहस्पतिवार को संगम में पवित्र डुबकी लगाएगा। आधिकारिक बयान के मुताबिक, इस दल में गयाना, मलेशिया, मॉरीशस, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका व त्रिनिदाद एवं टोबैगो के सदस्य भी शामिल हैं। इसमें कहा गया है कि विदेश मंत्रालय के ‘एक्सटर्नल पब्लिसिटी एंड पब्लिक डिप्लोमेसी डिवीजन’ द्वारा आमंत्रित 10 देशों का 21 सदस्यीय दल बुधवार को यहां पहुंच रहा है और उनके ठहरने की व्यवस्था अरैल क्षेत्र स्थित ‘टेंट सिटी’ में की गई है।

‘हेरिटेज वॉक’ का किया जाएगा आयोजन
बयान के मुताबिक, बुधवार को दल के महाकुम्भ मेला क्षेत्र में भ्रमण का कार्यक्रम है और उनके के लिए शाम पांच से साढ़े छह बजे तक ‘हेरिटेज वॉक’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दल के सदस्य प्रयागराज की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर से रू-ब-रू होंगे। बयान में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय दल के सदस्य बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे और इसके बाद दल के सदस्यों को हेलीकॉप्टर से महाकुम्भ क्षेत्र का हवाई अनुभव कराया जाएगा। इसमें कहा गया है कि भ्रमण कार्यक्रम दोपहर डेढ़ बजे समाप्त होगा और दल हवाई अड्डे के लिए रवाना हो जाएगा।

भक्त लगा रहे हैं आस्था की डुबकी
45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ के चौथे दिन भक्तों ने त्रिवेणी संगम ( गंगा, यमुना और ‘रहस्यमय’ सरस्वती नदियों के पवित्र संगम) पर पवित्र डुबकी लगाई। दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन में 6 करोड़ से लोग अब तक हिस्सेदारी कर चुके हैं। 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर 3.5 करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में स्नान किया।

Related Articles

Back to top button