उत्तर प्रदेशराज्य

राकेश टिकैत ने रामलला के दरबार में लगाई हाजिरी, मंदिर निर्माण को लेकर दिया ये बयान

अयोध्या: भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने बुधवार को श्रीरामजन्मभूमि पर दिव्य और भव्य मंदिर में विराजमान रामलला का दर्शन किया एवं प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में जाकर मत्था टेका।

अयोध्या में अधिग्रहण करके विकास किया गया
चौधरी ने रामलला का दर्शन करने के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि अयोध्या का विकास अच्छी बात है। भव्य हो, सुंदर हो, यातायात की सुविधायें हों मगर किसी का विनाश करके विकास न किया जाए। जिन-जिन किसानों, मजदूरों, नागरिकों की जमीनों का अयोध्या में अधिग्रहण करके विकास किया गया है उनको इतना मुआवजा दिया जाए कि उनका मकान व जमीन पुन: सुरक्षित हो सके।

सरकार एमएसपी को लेकर कानून बनाए
किसान आंदोलन को लेकर कहा कि भारत सरकार एमएसपी गारंटी कानून बनाए। इससे पूरे देश के किसानों को फायदा होगा। 18 जनवरी को एसकेएम की बैठक में साझा रणनीति तय की जाएगी। महाकुंभ को लेकर कहा कि पिछले 40 साल से वहां पर हमारे शिविर लगते हैं। महाकुंभ में हर किसी को स्नान करना चाहिए। वहां पर व्यवस्थाएं ठीक हैं। 12 साल में एक बार महाकुंभ लगता है। मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर कहा कि यहां पर कुछ भी हो सकता है। हम चुनाव से दूर हैं, इसलिए बहुत जानकारी नहीं है।

केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में बहुत काम किया है
वहीं दिल्ली चुनाव को लेकर टिकैत ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने वहां पर अच्छा काम किया है। दिल्ली में एक ही वोटर दो अलग-अलग पार्टियों को लोकसभा और विधानसभा चुनाव में वोट करता है। दिल्ली सरकार अच्छा काम कर रही है। मेडिकल और शिक्षा के क्षेत्र में बहुत काम किया है।

Related Articles

Back to top button