भरतपुर : मथुरा गेट थाना इलाके में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सरसों के तेल की बोतलों से भरा एक भारी ट्रक सड़क पर पलट गया, लेकिन गनीमत रही कि न तो कोई बड़ा नुकसान हुआ और न ही तेल सड़क पर फैला। ट्रक चालक रघुनाथ, निवासी जयपुर, ने बताया कि वह फॉर्च्यून कंपनी के सरसों तेल की बोतलों से भरा 10 चक्का ट्रक लेकर जयपुर से बिहार के पूर्णिया जिले जा रहा था। लगातार बारिश और धुंध के कारण सड़क गीली थी, जिससे गाड़ी नियंत्रित रखना चुनौतीपूर्ण हो रहा था। जैसे ही ट्रक सारस चौराहे पर पहुंचा, अचानक सामने एक अन्य वाहन आ गया। उसे बचाने के प्रयास में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना के बाद ट्रक के कुछ कार्टन फट गए और तेल की बोतलें सड़क पर बिखर गईं। हालांकि, सड़क पर तेल फैलने की नौबत नहीं आई। चालक को मामूली चोटें आईं, जिन्हें मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया।
स्थानीय पुलिस और नगर निगम की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला। सड़क पर बिखरी बोतलों को हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया, ताकि यातायात जल्द बहाल हो सके। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि बारिश और धुंध के कारण सड़कों पर ऐसी घटनाएं अक्सर होती हैं। गनीमत रही कि ट्रक पलटने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इस घटना ने एक बार फिर यह साबित किया कि सर्दियों के मौसम में बारिश और धुंध के चलते सड़क पर वाहन चलाते समय अत्यधिक सतर्कता बरतना जरूरी है।