उत्तर प्रदेशराज्य

महाकुंभ 2025 में शामिल होंगे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी, संगम में स्नान कर साधु-संतों से लेंगे आशीर्वाद

UP News: प्रयागराज महाकुंभ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी हिस्सा लेने जा रहे हैं। दोनों नेता कांग्रेस के सेवा दल के शिविर में पहुंचेंगे। सेवादल से जुड़े एक पदाधिकारी ने जानकारी दी है कि राहुल गांधी का कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन वे संगम में स्नान करेंगे और साधु-संतों से मिलकर उनका आशीर्वाद भी प्राप्त करेंगे।

महाकुंभ के 5वें दिन 7 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया संगम में स्नान
महाकुंभ का आज पांचवां दिन है और इस दौरान 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई। अब तक कुल 7 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। महाकुंभ के विशाल आयोजन को लेकर देशभर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

योगी 29 जनवरी को मौनी अमावस्या की तैयारियों का लेंगे जायजा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को संगम पहुंचेंगे और 29 जनवरी को होने वाली मौनी अमावस्या की तैयारियों का जायजा लेंगे। यह तिथि महाकुंभ में विशेष महत्व रखती है और लाखों श्रद्धालु इस दिन संगम में स्नान करेंगे।

अखिलेश यादव का महाकुंभ पर तंज, BJP सांसद ने किया पलटवार
लखनऊ में गुरुवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ को लेकर सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि सरकार के सभी आंकड़े फर्जी हैं और कुछ ट्रेनें खाली जा रही हैं। इसके जवाब में भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने दिल्ली में कहा कि अखिलेश यादव के बयान का कोई आधार नहीं है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ दुनियाभर में लोकप्रिय है और लोग केवल भारत से ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी यहां आ रहे हैं। खंडेलवाल ने यह भी कहा कि सरकार को अखिलेश यादव के प्रमाणपत्र की कोई जरूरत नहीं है।

Related Articles

Back to top button