केवल एक Click में क्लियर होगा आपका Inbox, अपनाएं ये तरीका
जंक मेल आैर स्पैम से परेशान यूजर्स के लिए एक खुशखबरी है।
थ्राॅटल प्लगइन नामक एक मुफ्त सेवा उनके मेल बाॅक्स को केवल एक क्लिक में ही क्लियर कर देगी।
गौरतलब रहे कि अभी तक इमेल इनबाॅक्स को क्लियर करने के लिए मेल को चैक करना पड़ता था। लेकिन अब एेसा करने की जरुरत नहीं है।
टेक क्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक थ्राॅटल प्लगइन को इस वर्ष जनवरी में लाॅन्च किया गया था। इसे अब मंगलवार से शुरू किया जा रहा है। कंपनी 3.99 पाउंड का एक प्रो वर्जन भी लाॅन्च करेगी जो कि मल्टीपल अकाउंट को सपोर्ट करेगा।
थ्राॅटल की यह सेवा फिलहाल क्रोम, सफारी आैर आेपेरा ब्राउजर्स के लिए उपलब्ध है। जल्द ही ये सेवा फायरफाॅक्स के लिए शुरू होने जा रही है।
कैसे काम करेगी?
थ्राॅटल प्लगइन आपके आॅनलाइन न्यूजलैटर या खरीद के लिए एक सेपरेट र्इमेल एड्रेस जैनरेट करेगी। सभी र्इमेल को कंबाइन करके वह एक इस र्इमेल बाॅक्स में भेज देगी। ये र्इमेल आप थ्राॅटल वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।