स्पोर्ट्स

गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंधे…हिमानी संग लिए सात फेरे

नई दिल्ली: भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चौपड़ा एक बेहद निजी समारोह में विवाह बंधन में बंध गए। नीरज चौपड़ा ने रविवार को ‘एक्स’ पर शादी समारोह की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा-जीवन के नये अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ। हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जो इस पल में एक साथ लाया। साझा की गई तीन तस्वीरों में से एक में नव दम्पति और कुछ नजदीकी रिश्तेदार और एक में नीरज अपनी मां के साथ दिखाई दे रहे है।

मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक नीरज चौपड़ा ने दो दिन पहले हिमानी मोर नाम की लड़की से विवाह किया है। नीरज चौपड़ा ने वर्ष 2020 के टोक्यो ओलम्पिक में भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जबकि वर्ष 2024 के पेरिस ओलम्पिक वह दूसरे स्थान पर रहे और रजत पदक जीता।

कौन हैं हिमानी मोर?
नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर सोनीपत की हैं और वह अमेरिका में पढ़ाई कर रही हैं। चोपड़ा के चाचा भीम ने बताया कि विवाह देश में हुआ और यह जोड़ा हनीमून के लिए रवाना हो गया है। उन्होंने ये भी बताया कि हां, विवाह दो दिन पहले भारत में हुआ। मैं यह नहीं बता सकता कि यह कहां हुआ।

नीरज के मामा ने कहा, “लड़की सोनीपत की है और वह अमेरिका में पढ़ाई कर रही है। वे हनीमून के लिए देश से बाहर गए हैं और मुझे नहीं पता कि वे कहां जा रहे हैं। हम इसे ऐसे ही रखना चाहते थे।”

Related Articles

Back to top button