मनोरंजन

सैफ के घर आरोपी शरीफुल को लेकर पहुंची मुंबई पुलिस, एक घंटे किया सीन रीक्रिएट

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद से पूछताछ जारी है. आरोपी को लेकर अब मुंबई पुलिस सैफ के घर पहुंची. जहां हमले के दिन हुए वारदात का सीन (scene) रीक्रिएट किया गया. एक-एक जानकारी अंदर से जुटाकर करीब 1 घंटे बाद पुलिस आरोपी को लेकर सैफ के घर से निकली है.

मालूम हो, सैफ अली खान पर 16 जनवरी की देर रात शरीफुल ने चाकू से हमला किया था. दोनों के बीच हाथापाई हुई थी. जिसमें चोरी के मकसद से घर में घुसे शरीफुल ने एक्टर पर अटैक किया. घायल सैफ अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. डॉक्टर्स का कहना है एक्टर तेजी से रिकवर हो रहे हैं. उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी गई है. सैफ पर हुए हमले से पूरी इंडस्ट्री शॉक्ड में हैं. इस मुश्किल घड़ी में सभी ने सैफ-करीना के परिवार के प्रति सहानुभूति जताई है. मुंबई पुलिस ने हमलावर को ठाणे से गिरफ्तार किया था.

घटना वाले दिन आरोपी शरीफुल सैफ की बिल्डिंग की सातवीं मंजिल तक सीढ़ियों से पहुंचा था. इसी फ्लोर पर सैफ अपनी फैमिली संग रहते हैं. आरोपी डक्ट एरिया में घुसा और पाइप की मदद से 12वीं मंजिल पर पहुंच गया. फिर सैफ और करीना के छोटे बेटे जहांगीर के कमरे में मौजूद बाथरूम में घुस गया. बाहर आने पर उसे जेह की नैनी अरिमिया फिलिप्स ने पकड़ लिया. दोनों के बीच बहसबाजी हुई. इस दौरान उसने नैनी से 1 करोड़ की मांग की. उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर सैफ आए और शरीफुल का सामना किया.

जांच में सामने आया है कि शरीफुल भारत का पहचान पत्र बनवाना चाहता था. इसके लिए उसने चोरी कर पैसे कमाने की सोची. लेकिन बाद में उसका प्लान बदला. जब उसने एक डांस बार में काम किया और पैसों की बौछार देखी. तब शरीफुल ने सोचा वो ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाकर बांग्लादेश लौट जाएगा. उसने बांद्रा इलाके को टारगेट किया. शरीफुल सैफ अली खान के घर में चोरी के इरादे से गया था. उसे नहीं मालूम था वो किसी सेलेब्रिटी के घर में घुसा है.

Related Articles

Back to top button