जीवनशैलीमध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग भर्ती में पदों की संख्या बढ़ाने पर फैसला जल्द

इंदौर : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने राज्य सेवा परीक्षा 2025 घोषित कर दी। 31 दिसंबर को जारी अधिसूचना के अंतर्गत 158 पदों पर भर्ती की जानी है, लेकिन इससे अभ्यर्थी संतुष्ट नहीं है। वह पदों को बढ़ाने की मांग उठा रहे हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से अभ्यर्थियों ने कहा है कि इस बार एमपीपीएससी सबसे कम पदों पर भर्ती कर रहा है। इन्हें बढ़ाने की जरूरत इसलिए है, क्योंकि परीक्षा में एक लाख से अधिक आवेदन आते हैं। ऐसे में एक पद के लिए 200 अभ्यर्थियों में प्रतिस्पर्धा रहेगी, जबकि आयोग ने पहले ही विभागों को पद बढ़ाने के संबंध में मांग पत्र भेज रखा है। अगले सप्ताह होने वाली बैठक में पद बढ़ाने पर चर्चा की जाएगी।

आयोग के ओएसडी रवींद्र पंचभाई का कहना है कि पदों की संख्या बढ़ाने का निर्णय विभाग स्तर पर किया जाता है। इस संबंध में पहले ही इन विभागों को पत्र लिखा जा चुका है। अभी तक उन्होंने पदों को लेकर कोई दिशा-निर्देश नहीं दिए हैं। विभाग ऐसे पत्र मिलने के बाद परीक्षा से पूर्व भी पद बढ़ा सकता है। पीएससी 2025 की परीक्षा 16 फरवरी को होगी।

बता दें कि आयोग ने पीएससी-2025 की अधिसूचना जारी कर 10 एसडीएम, 22 डीसीपी, एक वाणिज्यक कर अधिकारी, एक वित्त सेवा, दो सहायक संचालक जनसंपर्क, 10 अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त, 65 बाल विकास परियोजना अधिकारी, पांच वाणिज्यिक कर निरीक्षक सहित 158 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे। 17 जनवरी तक आवेदन स्वीकार किए गए थे।

इस बीच अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर पद बढ़ाने को लेकर अभियान छेड़ दिया है। पोस्ट के माध्यम से विभागों के रिक्त पद का जिक्र कर रहे हैं। अभ्यर्थियों के मुताबिक वर्तमान में विभिन्न विभागों में 700 से ज्यादा पद भरे जाने हैं। मगर आयोग पिछले साल पीएससी 2024 की अधिसूचना महज 50 पदों पर निकाली थी। विरोध होने के बाद 60 पद बढ़ाए गए थे, फिर 110 पद किए गए। अभ्यर्थियों की मांग है कि पीएससी 2025 में भी पदों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए। दिसंबर में प्रदर्शन के दौरान भी अभ्यर्थियों ने यह मुद्दा उठाया था, लेकिन आयोग की तरफ से अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है।

आयोग के ओएसडी रवींद्र पंचभाई का कहना है कि पदों की संख्या बढ़ाने का निर्णय विभाग स्तर पर होता है। इस संबंध में पहले ही इन विभागों को पत्र लिखा जा चुका है। अभी तक उन्होंने पदों को लेकर कोई दिशा-निर्देश नहीं दिए हैं। विभाग ऐसे पत्र मिलने के बाद परीक्षा से पूर्व भी पद बढ़ा सकता है। पीएससी 2025 की परीक्षा 16 फरवरी को होगी।

Related Articles

Back to top button