मनोरंजन

सैफ पर हमले के दौरान सो रहे थे गार्ड, बिल्डिंग के फ्रंट गेट पर नहीं थे CCTV कैमरेः पुलिस ने किया खुलासा

मुम्बई : सैफ अली खान अब ठीक हैं। वह अपने घर वापस लौट आए हैं। मुंबई पुलिस ने सैफ के घर वापस आने से पहले आरोपी के साथ मिलकर उनके घर पर क्राइम सीन रीक्रिएट किया था। इस दौरान, मुंबई पुलिस को पता चला कि सैफ के घर की सुरक्षा व्यवस्था में कहां और क्या कमियां हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब हमलावर आया तब गार्ड सो रहे थे और बिल्डिंग के फ्रंट गेट पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए थे।

पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को दिए बयान में कहा, “सैफ अली खान जिस बिल्डिंग में रहते हैं, उस बिल्डिंग के दोनों गार्ड सो रहे थे। हमलावर ने चारदीवारी फांदकर इमारत में प्रवेश किया। गार्ड को सोता देख हमलावर मेन एंट्रेंस से बिल्डिंग में घुसा जहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ था। उसने अपने जूते उतारकर बैग में रख लिए और अपना फोन बंद कर लिया ताकि कोई आवाज न हो।”

पुलिस अधिकारी ने आगे कहा, “जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बिल्डिंग के कॉरिडोर में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ है। जब हमलावर बिल्डिंग में घुसा तब एक गार्ड अपने केबिन में और दूसरा गार्ड गेट के पास सो रहा था।” बता दें, पुलिस के बयान के बाद सैफ के बिल्डिंग की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस अधिकारी ने ये भी बताया कि आरोपी को बांद्रा या सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में पुलिस लॉकअप में रखा गया है और जांच अधिकारी के अलावा किसी को भी आरोपी से मिलने की अनुमति नहीं है।

Related Articles

Back to top button