पाक में उठी मांग, भगतसिंह की फांसी पर माफी मांगे एलिजाबेथ
एजेन्सी/ शहीदे आजम भगतसिंह की 85वीं पुण्यतिथि पर पाकिस्तान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर पाकिस्तान के मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ से भगतसिंह को फांसी दिए जाने पर माफी मांगने की मांग की है। साथ ही मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की मांग है कि भगतसिंह के वारिसों को ब्लड मनी दी जानी चाहिए।
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में लाहौर से करीब 100 किमी दूर फैसलाबाद जिले में भगतसिंह का जन्म हुआ था। भगतसिंह के जन्मस्थल पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की। वहीं दूसरा कार्यक्रम शादमान चौक में हुआ। यहीं पर भगतसिंह को सुखदेव और राजगुरु के साथ ब्रिटिश शासन के खिलाफ साजिश करने के आरोप में 23 मार्च 1931 को फांसी दी गई थी।
शादमान चौक पर आयोजित कार्यक्रम में ब्रिटिश क्वीन (एलिजाबेथ 2) को भगतसिंह को फांसी देने के लिए माफी मांगने और उनके उत्तराधिकारियों को हत्या के बदले ब्लड मनी देने की मांग का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।
इस मामले में मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का तर्क है कि भगतसिंह को पहले उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद उन्हें फर्जी केस में फंसाकर फांसी दी गई। यह प्रस्ताव इस्लामाबाद में ब्रिटिश हाई कमीशन को दिया जाएगा, जो ब्रिटिश क्वीन को भेजा जाएगा। कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान में भारत के हाई कमिश्रर गौतम बंबावाले ने भी एक संदेश पढ़ा।