नई दिल्ली: मोबाइल रिचार्ज प्लान की बढ़ती कीमतों के बीच BSNL ने एक नया और किफायती प्लान पेश किया है, जो ग्राहकों के लिए राहत का सबब बन सकता है। BSNL का 797 रुपये वाला यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान 300 दिनों की वैलिडिटी प्रदान करता है, जो अन्य टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले एक बेहद सस्ता विकल्प है। जियो और एयरटेल के समान प्लान्स की कीमत 797 रुपये से अधिक है, जिससे BSNL की यह पेशकश उन कंपनियों के लिए चुनौती बन सकती है।
797 रुपये का BSNL रिचार्ज प्लान:
300 दिनों की वैलिडिटी
पहले 60 दिनों तक अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोज 2GB डेटा
पहले 60 दिनों में रोज 100 फ्री SMS
60 दिनों के बाद, 300 दिनों तक अनलिमिटेड इनकमिंग वॉयस कॉल
आउटगोइंग कॉलिंग की सुविधा नहीं होगी, इसके लिए अलग से रिचार्ज करना होगा
10 महीने तक सिम रहेगा एक्टिव:
यह प्लान विशेष रूप से उन यूजर्स के लिए उपयुक्त है जो BSNL को सेकेंडरी सिम के रूप में उपयोग करते हैं और ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते। बीएसएनएल का यह नया प्लान 10 महीने तक सिम को एक्टिव रखने की सुविधा देता है, जो कि अन्य टेलीकॉम ऑपरेटरों के महंगे प्लान्स से काफी सस्ता है।