टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

महाराष्ट्र: भंडारा जिले की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में धमाका, अब तक 8 लोगों की मौत, 7 घायल

नई दिल्ली: नागपुर के पास स्थित आयुध निर्माणी में आज सुबह हुए धमाके में 8 मजदूरों के मारे जाने की खबर है और 7 घायल है। महाराष्ट्र के भंडारा जिले की इस फैक्ट्री में विस्फोट इतना भीषण था कि इसकी गूंज 5 किलोमीटर दूर तक सुनी गई। बचाव और चिकित्सा दल घटना स्थल पर पहुंचकर जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं।

धमाका इतना भीषण था कि इसकी गूंज 5 किलोमीटर दूर तक सुनी गई। घटना के बाद एक वीडियो में फैक्ट्री से घना धुआं उठता हुआ नजर आया। अधिकारियों ने बयान जारी कर कहा, “आज सुबह भंडारा आयुध निर्माणी में एक विस्फोट की घटना हुई है। बचाव और चिकित्सा दल मौके पर तैनात हैं, और बचाव कार्य जारी है।” शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह विस्फोट शुक्रवार सुबह लगभग 10 बजे हुआ। घटना में कुछ लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। विस्फोट इतना भीषण था कि लोहे के बड़े-बड़े टुकड़े दूर तक जा गिरे।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने घटना पर दुख जताया है। नितिन गडकरी ने X पर पोस्ट करते हुए कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भंडारा जिले में एक आयुध कारखाने में विस्फोट और छत गिरने से एक श्रमिक की मौत हो गई तथा कई अन्य फंस गए। मृतक श्रमिक को श्रद्धांजलि. मेरी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

Related Articles

Back to top button