अद्धयात्म

सेठों के सेठ के भंडार में निकली राशि देख फटी रह गई आंखें

एजेन्सी/ sanvra-ventured-million-in-reserves-56f53b71cec1e_lप्रख्यात कृष्णधाम श्री सांवलियाजी में होली पर खोले गए डेढ़ माह के भण्डार से चढ़ावे सहित लगभग 4 करोड़ रुपए की राशि निकली है जो अब तक होली पर खुलने वाले भण्डार का रिकार्ड है।

वर्षों से होली पर भण्डार खोलने की परम्परा है। इसी क्रम में खोले गए भण्डार से 3 करोड़ 6 9 लाख 33 हजार 18  रुपए की राशि भंडार से प्राप्त हुई। मंदिर मण्डल के भेंट कक्ष में 26  लाख 796  रुपए चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए हैं। इस माह की राशि में गत वर्ष की तुलना में लगभग 63 लाख की बढ़ोतरी हुई है। गत वर्ष 3 करोड़ 6  लाख 59 हजार रुपए प्राप्त हुए थे। 

मंदिर के भण्डार से जेवर के रूप में 225 ग्राम स्वर्ण व 3 किलो 73 ग्राम रजत तथा भेंट कक्ष में 105 ग्राम 470 मिग्रा स्वर्ण तथा 3 किलो 28 9 ग्राम रजत आभूषण प्राप्त हुए है। नोटों की गिनती के समय मंदिर मण्डल अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, मुख्य निष्पादन अधिकारी सुरेशचंद्र, सदस्य मदन व्यास, भैरूलाल सोनी, भैरूलाल गाडरी, प्रशासनिक अधिकारी भगवानलाल चतुर्वेदी, रोकडिय़ा नंदकिशोर टेलर आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button