मनोरंजन

साउथ की इस एक्ट्रेस के घर जब फैन बनकर घुस गए थे इनकम टैक्स ऑफिसर

नई दिल्ली : रश्मिका मंदाना इंटस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं. हाल ही में उनकी फिल्म ‘पुष्पा 2’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया था. फिल्म ने देश और विदेश दोनों जगह अच्छा खासा कलेक्शन किया था. फिल्म में रश्मिका और अल्लू अर्जुन दोनों को लोगों ने खूब पसंद किया. लेकिन ये बात बहुत कम लोग जानते होंगे कि एक्ट्रेस के घर में एक बार रेड पड़ चुकी है. जी हां ये सच बात है.

रश्मिका मंदाना को नेशनल क्रश भी माना जाता है. रश्मिका पहले फिल्मों में नहीं आना चाहती थीं. उनको लगा था कि फिल्मों में इतने सारे लोग हैं तो उनको कैसे पहचान मिलेगी. उन्होंने सोचा था कि वो एक फिल्म करेंगी और फिर जाकर पापा का बिजनेस संभालने लगेंगी. लेकिन रश्मिका की पहली फिल्म ‘किरिक पार्टी’ हिट रही. इस फिल्म में उनके साथ रक्षित शेट्टी लीड रोल में थे. बस फिर उनको काम मिलता गया और वो छा गईं.

जब रश्मिका फिल्मों में छा गईं तो कमाई भी अच्छी खासी होने लगी थी. फिर साल 2020 में एक्ट्रेस के घर पर इनकम टैक्स वालों ने रेड मार दी. द हिंदू की खबर की मानें तो कर्नाटक के विराजपेट में रश्मिका के घर पर आईटी की रेड हुई थी और सर्च अभियान चलाया गया था. बेंगलुरु के इनकम टैक्स ऑफिस के ऑफिसर्स की एक टीम एक्ट्रेस के घर में फैन बनकर सुबह 7.30 बजे घुसी थी. हालांकि उस वक्त रश्मिका घर पर नहीं थीं, वो शूटिंग के लिए गईं थीं. उनके घर पर रश्मिका के मम्मी-पापा मिले थे. ऑफिसर्स ने सेरेनिटी मैरिज हॉल में भी छापा मारा था, जिसका मालिक एक्ट्रेस का ही परिवार है. इनकम टैक्स वालों ने रश्मिका की संपत्ति, बैंक अकाउंट और इन्वेस्टमेंट से संबंधित डॉक्यूमेंट्स कलेक्ट किए और उनको वेरीफाई किया था.

उस दौरान एक्ट्रेस ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, “जब लोग कहते हैं कि मैं सबसे ज्यादा पैसे लेती हूं, तो मैं हैरान रह जाती हूं. न जाने कहां से ये खबर फैल रही है कि मैं बहुत पैसे लेती हूं. मेरे पास तो बैंक में कोई पैसा नहीं है और मैं अभी भी एक न्यू कमर ही हूं.”

Related Articles

Back to top button