नई दिल्ली : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान किया। राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन परिसर के अंदर डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट डाला। इसके अलावा चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू ने अपने परिवार संग मतदान किया और लोकतंत्र के इस पर्व में भागीदारी सुनिश्चित की। साथ ही चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार सपरिवार दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान किया।
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली की जनता से मतदान की अपील की। उन्होंने कहा, “ये जो दिल्ली का चुनाव है, ये केवल चुनाव नहीं है बल्कि धर्मयुद्ध है। ये अच्छाई और बुराई की लड़ाई है। एक तरफ पढ़े-लिखे, ईमानदार और काम करने वाले लोग हैं और दूसरी तरफ गाली-गलौज, गुंडागर्दी करने वाले लोग हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि दिल्ली के लोग अच्छाई, सच्चाई और काम पर वोट देंगे।” उन्होंने आगे कहा, “दिल्ली पुलिस कुछ भी कर सकती है। दिल्ली पुलिस खुलेआम भाजपा के लिए काम करती है। भाजपा के कार्यकर्ता गुंडागर्दी कर रहे हैं, वोटर्स को डरा रहे हैं, उनके ठिकानों पर पैसा मिल रहा है। भाजपा के ठिकानों पर दिल्ली पुलिस नहीं आती है। पैसे की ताकत, बाहुबल की ताकत, गुंडागर्दी की ताकत का (भाजपा) जितना भी इस्तेमाल कर लें, लेकिन लोकतंत्र में आखिरकार जनता की ताकत चलती है। दिल्ली के मतदाताओं से मेरी अपील है कि काम के लिए वोट दें।”
दिल्ली की जंगपुरा से ‘आप’ के प्रत्याशी और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने मतदान किया। उन्होंने कहा, “मैंने आज बेहतर दिल्ली के लिए अपने परिवार के साथ मतदान किया है। मैं दिल्ली के लोगों से अपील करूंगा कि वे अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली-पानी के लिए वोट डालें। मुझे उम्मीद है कि दिल्ली में इस बार शिक्षा की गारंटी की जीत होगी।”