मनोरंजन

सैफ के हमलावर की जेल में कराई गई पहचान, ये लोग रहे मौजूद

मुंबई : अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले मामले में नई अपडेट सामने आई है। सामने आई जानकारी के अनुसार अभिनेता पर हमले के आरोपी की जेल (Jail) में पहचान कराई गई है। पहचान कराने के लिए सैफ से जुड़े कुछ लोगों को जेल में बुलाया गया था।

सैफ अली खान पर हमले के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद की आइडेंटिफिकेशन परेड पांच फरवरी को आर्थर रोड जेल में की गई। आरोपी की पहचान करने के लिए खान के घरेलू सहायक और स्टाफ नर्स जेल पहुंचे थे। कोर्ट के आदेश के बाद तहसीलदार की मौजूदगी में आइडेंटिफिकेशन परेड की गई।

इससे पहले पुलिस सैफ अली खान पर जानलेवा हमले के आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद का फेस रिकग्निशन भी करा चुकी है। इस टेस्ट का रिजल्ट सकारात्मक आया था। कैमरे में कैद चेहरा और आरोपी का चेहरा टेस्ट में मेल खा रहे थे। इस टेस्ट ने आरोपी के खिलाफ सबूत को और भी पुख्ता कर दिया था।

अभिनेता पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस बहुत ही बारीकी के साथ छानबीन कर रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अब तक कई सारे सबूत जुटा लिए हैं। सैफ और करीना के बयान भी दर्ज किए जा चुके हैं। बता दें कि 15 जनवरी की रात अभिनेता के बांद्रा स्थित घर पर हमला हुआ था, जहां एक शख्स ने उन पर चाकू से हमला कर दिया था। इस हमले में सैफ को गंभीर चोट आई थी।

Related Articles

Back to top button