अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में बर्ड फ्लू के नए मामले ने बढ़ाई चिंता, अब गायों में पाया गया नया स्ट्रेन

नेवादा : अमेरिका के नेवादा में डेयरी फॉर्म में रहने वाली गायों में बर्ड फ्लू के नए स्ट्रेन के संक्रमण का पता चला है। बर्ड फ्लू का यह स्ट्रेन बीते साल से अमेरिका में फैल रहे संस्करण से अलग है। विशेषज्ञों का कहना है कि पक्षी से होने वाले संक्रमण का मवेशियों में फैलना बहुत ही दुर्लभ घटना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वायरस के अलग-अलग स्ट्रेन जिन्हें टाइप AH5N1 कहा जाता है, इससे पहले दो बार जंगली पक्षियों से मवेशियों में फैल चुके हैं।

यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ़ एग्रीकल्चर के मुताबिक, नेवादा के मवेशियों में बर्ड फ्लू के जिस स्ट्रेन का पता चला है उसे डी1.1 के नाम से जाना जाता है। बीते दिसंबर में जांच के दौरान दूध में इसका पता चला था। वहीं, मार्च 2023 के अंत में पता चला था कि H5N1 बर्ड फ्लू वायरस के B3.13 स्ट्रेन का संक्रमण मवेशियों में भी हुआ है। इसने 16 कई राज्यों में 950 से अधिक मवेशियों को संक्रमित किया है। पक्षियों से मवेशियों में बर्ड फ्लू के संक्रमण को लेकर सेंट जूड चिल्ड्रेन रिसर्च हॉस्पिटल के इन्फ्लूएंजा विशेषज्ञ रिचर्ड वेबी कहते हैं कि मुझे हमेशा लगता था कि एक पक्षी से गाय में संक्रमण बहुत ही दुर्लभ घटना है।

Related Articles

Back to top button