अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड
आतंकी होने के संदेह में भारतीय मूल की महिला बैंकर लंदन में गिरफ्तार
लंदन। भारतीय मूल की एक महिला बैंकर को लंदन में आतंकी होने के संदेह में गिरफ्तार किया गया है। बार्कलेज बैंक में काम करने वाली कुंतल पटेल नाम की इस महिला को आतंकवाद निरोधक अभियान के तहत रविवार को उसके पूर्वी लंदन स्थित आवास पर मारे गए छापे के बाद गिरफ्तार किया गया है। कुंतल मजिस्ट्रेट मीना पटेल की बेटी हैं, जो पूर्वी दिल्ली में ही टेम्स मजिस्ट्रेट कोर्ट की पीठ में बैठती हैं। मेट्रोपोलिटन पुलिस ने एक बयान में कहा है कि 36 वर्षीय महिला को आतंकवाद निरोधक अभियान के तहत एक अपराध में संलिप्त होने के संदेह में गिरफ्तार किया गया है। अभी की स्थिति में हम और ज्यादा कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं। 20 साल से अधिक समय से जानने वाले स्थानीय पार्षद रॉन मैनले पटेल परिवार को एक ईमानदार हिंदू परिवार बताया है।