उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

CM योगी के ‘कठमुल्ला’ वाले बयान पर अखिलेश का करार प्रहार, बोले- भाजपाइयों के लिए स्पेशल क्लास की जरूरत

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है, सत्र के पहले दिन ही समाजवादी पार्टी और कांग्रेस विधायकों ने सदन में जमकर बवाल हंगामा किया। इसके बाद भाजपा की बारी आई। विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने अपने चिर परिचित अंदाज में समाजवादी पार्टी पर हमला बोला, लेकिन उन्होंने सदन में असंसदीय भाषा कर दिया। जिससे अपनी ही जाल में योगी आदित्यनाथ फंस गए।

अब इस पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का पलटवार आया है। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की कतर के अमीर के साथ फोटो शेयर करते हुए निशाना साधा है। जिसका सीधा मतलब है कि विदेशी मुस्लिमों से गले मिल रहे हैं और देश के मुस्लिमों को ‘कठमुल्ला’ बोल रहे हैं। विधानसभा में सीएम योगी ने कहा था कि “समाजवादियों का चरित्र दोहरा हो चुका है,ये अपने बच्चों को पढ़ाएंगे इंग्लिश स्कूल में और दूसरों के बच्चों के लिए कहेंगे उर्दू पढ़ाओ…उसको मौलवी बनाना चाहते हैं, ‘कठमुल्लापन’ की ओर देश को ले जाना चाहते हैं,ये नहीं चल सकता है…”

इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि “दूसरों पर भाषागत प्रहार करके समाज में भेद उत्पन्न करनेवालों में यदि क्षमता हो तो यूपी में ऐसे वर्ल्ड क्लास स्कूल विकसित करके दिखाएं कि लोग बच्चों को पढ़ने के लिए बाहर न भेजें, लेकिन इसके लिए विश्व दृष्टिकोण विकसित करना होगा। जो आज तक आसपास के एक-दो देश ही गये हों, उनका नज़रिया कैसे इतना बड़ा हो सकता है कि वो इतना बड़ा काम कर पाएंगे। जो ज़ुबान पर लगाम नहीं लगा सकते, उन्हें तो अभी ख़ुद ही स्कूल जाने की ज़रूरत है। उप्र विधानसभा में असंसदीय शब्दों को इस्तेमाल न करने के लिए भी एक क्लास होनी चाहिए। उस स्पेशल क्लास के लिए एक विद्यार्थी तो मिल ही गया है बाक़ी भाजपाइयों से ये क्लास अपने आप भर जाएगी।”

Related Articles

Back to top button