टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

ICC चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला आज भारत-बांग्लादेश के बीच, जानें पिच रिपोर्ट

दुबई। इंडिया वर्सेस बांग्लादेश (India vs Bangladesh) आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का दूसरा मैच आज यानी गुरुवार, 20 फरवरी को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाना है। वैसे तो इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है, मगर राजनेतिक मसलों की वजह से टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं गई और यह टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जा रहा है। भारत के ग्रुप में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें हैं। सभी टीमें भारत से मुकाबले खेलने दुबई आएगी। टूर्नामेंट छोटा होने की वजह से गलती की कोई गुंजाइश नहीं है, ऐसे में टीम इंडिया बांग्लादेश को भी हलके में नहीं लेना चाहेगी। आईए इंडिया वर्सेस बांग्लादेस मैच की पिच रिपोर्ट्स और दुबई के स्टेडियम के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम ने हाल ही में ILT20 की मेजबानी की और इसी के कारण सतह से स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद है। भारत अपने स्क्वॉड में 5-5 स्पिनर लेकर दुबई पहुंचा है। हालांकि, पिच क्यूरेटर ने हाल ही में कहा कि सतह पेसरों और स्पिनरों दोनों को मदद करेगी। शाम के समय ओस बड़ी भूमिका निभा सकती है, इस वजह से टॉस जीतने वाली टीमें पहले बॉलिंग करना पसंद करेगी। वेदर रिपोर्ट्स के अनुसार आज मैदान पर बादल छाए रहने की संभावना है जो तेज गेंदबाजों को मदद कर सकता है, अब देखना होगा कि दोनों टीमें प्लेइंग XI का कैसे चयन करती है।

भारत ने दुबई में 6 वनडे मैच खेले हैं, सभी एशिया कप 2018 में, जिसमें से पांच में जीत हासिल की और एक मैच टाई रहा।

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम रिकॉर्ड और आंकड़े
– मैच- 58
– पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 22 (37.93%)
– टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 34 (58.62%)
– टॉस जीतकर जीते गए मैच- 28 (48.28%)
– टॉस हारकर जीते गए मैच- 28 (48.28%)
– हाईएस्ट स्कोर- 355/5
– लोएस्ट स्कोर- 91
– हाईएस्ट स्कोर इन चेज- 287/8
– पहले बैटिंग करते हुए औसत स्कोर- 219

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश हेड टू हेड
भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे क्रिकेट में अभी तक 41 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें 32 मैच जीतकर टीम इंडिया ने अपना दबदबा बनाया हुआ है। वहीं बांग्लादेश को भारत के खिलाफ सिर्फ 8 ही जीत मिली है।

Related Articles

Back to top button