टॉप न्यूज़दिल्ली

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ के वीडियो हटाए जाएं, रेल मंत्रालय का X को निर्देश

नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी को हुई भगदड़ के वीडियो हटाने के निर्देश दिए गए हैं। रेल मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को नोटिस जारी कर 288 वीडियोज लिंक हटाने को कहा है। मामले में अब तक जांच रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन रेलवे ने एक फरमान जरूर जारी किया है। मंत्रालय ने 17 फरवरी को यह नोटिस भेजा था और X को 36 घंटे में घटना से जुडे सभी वीडियो लिंक हटाने का निर्देश दिया था।

रेलवे ने पत्र में एथिकल नॉर्म्स और आईटी पॉलिसी का हवाला देते हुए X से ऐसे वीडियो हटाने को कहा है, जिनमें डेड बॉडी और बेहोश यात्री दिख रहे हैं। हालांकि, X की ओर से अभी तक रेलवे मंत्रालय के पत्र पर कोई जवाब नहीं दिया गया है। भगदड़ की वजह का पता लगाने के लिए रेलवे प्रशासन ने दो सदस्यीय समिति का गठन किया है। इस कमेटी में नॉर्दर्न रेलवे के पीसीसीएम नरसिंग देव और पीसीएससी नॉर्दर्न रेलवे के पंकज गंगवार शामिल हैं। समिति को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की वीडियो फुटेज समेत उपलब्ध सभी सबूतों का विश्लेषण करके दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

Related Articles

Back to top button