मनोरंजन

पंजाबी अभिनेत्री सोनिया मान आम आदमी पार्टी में हुईं शामिल, अरविंद केजरीवाल ने पहनाया सिरोपा

अमृतसर: पंजाबी अभिनेत्री सोनिया मान ने आम आदमी पार्टी में शामिल होकर अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत कर दी है। आज पंजाब में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में उनके शामिल होने की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

सोनिया मान इससे पहले दिल्ली में केजरीवाल से मिल चुकी हैं। जहां केजरीवाल ने उन्हें सरोपा पहनाकर पार्टी में शामिल कराया। माना जा रहा है कि सोनिया मान के शामिल होने से पंजाब में आप को गति मिलेगी, खासकर युवाओं के बीच उनकी लोकप्रियता पार्टी के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

सोनिया मान फिल्मी जगत में अपनी खास पहचान बना चुकी हैं और सामाजिक मुद्दों पर भी बेबाकी से अपनी राय रखती रही हैं। अब उन्होंने आप से अपनी सियासी पारी की शुरुआत करने का फैसला किया है।

Related Articles

Back to top button