व्यापार

Vorja Interio ने राजधानी लखनऊ में अपना नया कॉर्पोरेट ऑफिस खोला

लखनऊ : कॉर्पोरेट फर्नीचर के क्षेत्र में अग्रणी वोरजा इंटिरियो प्रा. लि. ने रविवार को लखनऊ के आशियाना औरंगाबाद जागीर ( निकट शहीद पथ) में अपने नवीन कॉर्पोरेट ऑफिस का शुभारम्भ किया। वोरजा इंटिरियो प्रा.लि. के नए कॉर्पोरेट ऑफिस के शुभारंभ पर कम्पनी के निदेशक विकास शर्मा ने बताया कि वोरजा ने कॉर्पोरेट क्षेत्र की जरूरतों और उत्तम स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए फर्नीचरों की विस्तृत श्रृंखला को पेश किया है। उन्होंने बताया कि यहां पर रेस्ट्रो एंड रेट्रो, आइफा, मुनंस, डिजाइन ड्रंक, इकोम फर्नीचर कम्पनी के ऑफिस, स्कूल, अस्पताल और घर के लिए आधुनिक एवं विभिन्न जरूरतों के हिसाब से फर्नीचर उपलब्ध हैं।

विकास शर्मा ने बताया कि वोरजा इंटिरियो में बैठने वाले सभी फर्नीचरो को कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है, जो रीढ़ की हड्डी को एकदम सीधा रखते हैं, जिससे कमर दर्द जैसी कोई समस्या नहीं होती है। इसके अलावा यहां पर होमीग्लो की फैंसी डेकोरेटिव लाइटे भी हैं। उन्होंने बताया कि वोरजा इंटिरियो प्रा.लि. विगत 17 वर्षों से कानपुर में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है और विस्तार के क्रम में लखनऊ में अपना नया कॉर्पोरेट ऑफिस खोला है, वर्तमान में देशभर में 2000 से अधिक संतुष्ट ग्राहक हैं। इस मौके पर वोरजा इंटिरियो की प्रबंध निदेशक रचना शर्मा ने बताया कि कम्पनी ने कॉर्पोरेट क्षेत्र में आधुनिकता और बेहतर स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए फर्नीचर की जो नवीन श्रृंखला पेश की है वह नई पीढ़ी के साथ बुजुर्गों को चुस्त तंदुरुस्त रखेगी।

Related Articles

Back to top button