मनोरंजन

स्वाति शाह का दमदार अवतार – ‘रिश्तों से बंधी गौरी’ में निभाएंगी जगदंबा का सशक्त किरदार!

मुंबई : अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में जगह बना चुकीं स्वाति शाह अब ‘रिश्तों से बंधी गौरी’ में एक सशक्त किरदार में नजर आएंगी। इस फैमिली ड्रामा में वे जगदंबा देवी की भूमिका निभा रही हैं, जो अपने परिवार की रीढ़ हैं और गंभीर, समझदारी वाले निर्णय लेने में दृढ़ हैं।

अपने किरदार के बारे में बात करते हुए स्वाति शाह कहती हैं, “इस शो में मैं जगदंबा की भूमिका निभा रही हूं, जो परिवार की मुखिया हैं। वह विधवा हैं, लेकिन अकेले ही सब कुछ संभालती हैं। उनकी बात ही अंतिम होती है, चाहे वह परिवार से जुड़ा फैसला हो, घर का मामला हो या गांव का। अब तक आपने मुझे हल्के-फुल्के और मज़ेदार किरदारों में देखा है, लेकिन इस बार मैं एक सख्त अवतार में दिखूंगी।”

आगे वे कहती हैं, “एक मुखिया के रूप में जगदंबा बहुत जिम्मेदार हैं वे हमेशा समस्याओं का हल निकालने की कोशिश करती हैं, न कि उन्हें लेकर चिंता करें। इस शो में रिश्तों की गहराई साफ़ झलकती है और कहानी इसी ताने-बाने में बुनी गई है। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ेगी, दर्शकों को समझ आएगा कि जगदंबा ऐसी क्यों हैं। कोई भी इंसान रातोंरात कठोर या सशक्त नहीं बनता ऐसी हर चीज़ के पीछे एक कहानी होती है।”

भावनाओं से भरपूर और रिश्तों की उलझनों में गूंथी ‘रिश्तों से बंधी गौरी’ एक रोमांचक कहानी पेश करने के लिए तैयार है, जिसमें स्वाति शाह का अभिनय दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ेगा।देखना न भूलें ‘रिश्तों से बंधी गौरी’, 10 मार्च से हर रोज़ रात 8:30 बजे सिर्फ़ सन नियो पर!

Related Articles

Back to top button