राज्य

25 साल के युवक से 14 वर्षीय किशोरी का विवाह, नाबालिग के मां-बाप की हो चुकी है मौत…अब इनके खिलाफ होगा एक्शन

छत्रपति संभाजीनगरः महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले में 14 साल की एक किशोरी की 25 वर्षीय एक युवक के साथ शादी कराए जाने का मामला सामने आया है। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि किशोरी के परिजनों के खिलाफ बाल विवाह निषेध अधिनियम और पति के विरुद्ध यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। चिकलथाना पुलिस थाने के प्रभारी रविकिरण दरवड़े के मुताबिक, यह शादी एक जनवरी को शेवगांव में हुई।

उन्होंने बताया, “किशोरी ने यहां देवलाई इलाके में अपने ससुराल में रहने से इनकार कर दिया और चार मार्च को पुलिस से संपर्क किया। राज्य सामाजिक न्याय विभाग की बाल कल्याण समिति की मदद से उसका बयान दर्ज किया गया।” दरवड़े के अनुसार, “किशोरी ने बताया है कि उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है और उसके दादा-दादी ने उसकी शादी 25 वर्षीय एक युवक से करवा दी।”

उन्होंने बताया, “हमने किशोरी के परिजनों के खिलाफ बाल विवाह निषेध अधिनियम और उसके पति के विरुद्ध पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। चूंकि, शादी शेवगांव पुलिस थाना क्षेत्र में हुई थी, इसलिए मामला शेवगांव पुलिस को सौंप दिया गया है।”

Related Articles

Back to top button