राष्ट्रीय

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कॉन्ट्रेक्ट पर भर्तियां, स्पेशलिस्ट ऑफिसर की 152 वैकेंसी

एजेन्सी/  sbi-atm-reuters_635x476_61447749287स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( एसबीआई ) ने वेल्थ मैनेजमेंट के लिए कॉन्ट्रेक्ट पर स्पेशलिस्ट ऑफिसर की 152 वैकेंसी निकाली हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2016 है। पद, रिक्तियों व योग्यता का ब्योरा इस प्रकार है-

स्पेशलिस्ट ऑफिसर की इन कैटेगरी में निकली है वैकेंसी
1.एक्विजिशन रिलेशनशिप मैनेजर – 39
2. रिलेशनशिप मैनेजर –  71
3. रिलेशनशिप मैनेजर (टीम लीड) –  03
4. जोनल हेड/सीनियर आरएम-सेल्स (कॉर्पोरेट एंड एसएमई) – 01
5. जोनल हेड/सीनियर आरएम-सेल्स (रिटेल एचएनआई) – 02
6. रिस्क ऑफिसर (मिड ऑफस) – 01
7. कॉम्पलायंस ऑफिसर – 01
8. इन्वेस्टमेंट काउंसलर- 17
9. प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (बिजनेस) – 01
10 प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (टेक्नोलॉजी) – 01
11. कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव – 15

आयु सीमा:
पद संख्या एक के लिए – 22 से 35 वर्ष
पद संख्या 3,6,7,9,10 के लिए – 25 से 40 वर्ष
पद संख्या 4,5 के लिए – 30 – 50 वर्ष
पद संख्या – 20 से 35 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता: पद संख्या 1 से 8 व 11 के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन है। यानी इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार कम से कम ग्रेजुएट हो। पद संख्या 9  व 10 के लिए शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्थान से MBA/ MMS/ PGDM रखी गई है। अनुभव संबंधी योग्यता के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें।

सैलरी नेगोशिएबल होगी जो कि उम्मीदवार की योग्यता, अनुभव के आधार पर तय होगी।

चयन: शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू में योग्यता, अनुभव, पद के लिए उपयुक्तता और प्रदर्शन के आधार पर चयन किया जाएगा।

उम्मीदवार अनुभव संबंधी योग्यता व और अधिक जानकारी के लिए www.statebankofindia.com या www.sbi.co.in पर लॉग इन करें।

Related Articles

Back to top button