उत्तर प्रदेश
पत्रकार की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
कन्नौज सदर कोतवाली इलाके के शेखाने मोहल्ले के रहने वाले अब्दुल हसीब उर्फ़ अनिल की शनिवार देर रात गोली मार दी गयी जिसको तुरन्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए कानपुर हैलेट अस्पताल रेफर कर दिया.
जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. बता दे कि अब्दुल हसीब समृद्धि न्यूज पेपर के जिला ब्यूरो के पद पर कार्यरत थे. वहीं हत्या की वजह खुद मृतक का ड्राइवर है जो रिश्ते में साला लगता था.वहीं पुलिस सूत्रों कती मानें तो घटना से पहले झगड़ा भी हुआ था. पुलिस भी घटना के तार इस झगड़े से जोड़ कर देख रही है.पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और तफ्तीश में जुटी है.