दादरी में आग लगने से धूं-धूंकर जली गारमेंट्स की दुकान, लाखों रुपए का हुआ नुकसान

चरखी दादरी: दादरी शहर के लोहारू रोड़ स्थित गोरमेंट शोरुम में अज्ञात कारणों से आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण जहां लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार लोहारू रोड स्थित श्याम गारमेंट में अज्ञात कारणों के कारण आग लग गई। गारमेंटस की दुकान से धूंआ उठता देख दुकान के ऊपर स्थित लाइब्रेरी स्टाफ ने इसकी सूचना शोरूम मालिक को दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। आग की इस घटना से लाखों रुपए के कपड़े व अन्य सामान जलकर राख हो गा है।
दादरी शहर निवासी राकेश ने बताया कि उसने जसबीर के साथ पार्टनरशीप में शोरूम कर रखा था। जिसमें अज्ञात कारणों से आग लगी है। उसने बताया कि शोरूम में करीब 90 लाख रुपए का सामान भरा हुआ था। फायर मैन ईश्वर सिंह ने बताया कि आग की सूचना पर तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है। वहीं पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।