वायरल : ‘पता नहीं आप यकीन करेंगे या नहीं, पर मैंने अलादीन देखा।’… आपने देखा क्या?
एजेन्सी/ कैसा लगेगा आपको अगर आप अलादीन (जी हां, वही चिराग वाला) को सड़कों पर बाकायदा ‘कारपेट’ वाहन पर दौड़ लगाता देखें? इजरायल के तल अवीव की सड़कों पर ऐसा सा ही एक नजारा देखने को मिला जिसका वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर मचा रहा है धूम।
23 मार्च को फेसबुक पर अपलोड किए गए वीडियो में एक शख्स को अलादीन जैसी वेशभूषा में दिखाया गया है जोकि इजरायल की सड़कों पर मैजिक कारपेट पर घूम रहा है।
हिब्रू के एक शख्स एविअड रोजनफेल्ड ने फेसबुक पर यह सनसनीखेज वीडियो डाला है और कहा है- पता नहीं आप लोग यकीन करेंगे या नहीं, लेकिन मैंने कुछ ही देर पहले अलादीन देखा जो अलनबे गली पर अपने कारपेट से दौड़ा चला रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दरअसल यह शख्स यहूदी हॉलिडे पुरिम सेलिब्रेट कर रहा है। इस शख्स ने बैंगनी बनियान, लाल टोपी और सफेद पेंट पहनी हुई है। एक छोटी सा डिवाइस भी उसके हाथ में दिखाई दे रहा है जोकि स्कैटिंगबोर्ड जैसे मैजिक कारपेट को कंट्रोल करती है।
जो भी हो, लेकिन पहली नजर में यह अलादीन का साक्षात ‘अवतार’ लगता है और सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर खुश और हैरान हो रहे हैं।
आप भी देखें यह वीडियो-