एजेन्सी/ धर्मशाला: धर्मशाला नगरपालिका परिषद् चुनाव में रविवार को 31,761 मतदाताओं में से लगभग 74.18 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कांगड़ा के उपायुक्त रितेश चौहान ने बताया कि कुल 31,761 मतदाताओं में से 23,566 ने वोट डाले।
उन्होंने बताया, ‘सबसे ज्यादा 87.73 प्रतिशत मतदान भागसुनाग में हुआ, जबकि कोतवाली बाजार में सबसे कम 66.04 प्रतिशत मतदान हुआ।’ चुनाव में 17 वार्ड के लिए 113 प्रत्याशी मैदान में थे।
निर्वाचन अधिकारी चौहान ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और दोपहर तीन बजे समाप्त हुआ। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए ईवीएम का प्रयोग किया जा रहा है।
17 वार्ड में से नौ महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। नौ में से एक सीट एसटी और एक सीट एससी महिला के लिए आरक्षित है।