मनोरंजन

इमरान हाशमी ने JAAT को दी धोबी पछाड़, सनी देओल पर ‘फौजी’ पड़ गया भारी

मुंबई : सनी देओल JAAT बनकर आ रहे हैं. बस कुछ घंटे और फिर हर किसी की जुबां पर एक ही शब्द होगा- ‘जाट’-‘जाट’. फिल्म 10 अप्रैल को आ रही है, जिसे गोपीचंद मालिनेनी ने बनाया है. वहीं सनी पाजी के अपोजिट 6 खूंखार विलेन्स होंगे. जिनमें से पहले दो का नाम है- रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह. वहीं उनकी एक गर्ल गैंग भी होगी, जो ‘जाट’ के साथ लड़ाई लड़ती दिखेंगी. अप्रैल में ही इमरान हाशमी की भी फिल्म आ रही है, जिसका नाम है- ग्राउंड जीरो. इसमें वो BSF जवान बनकर आतंकियों का सामना कर रहे हैं. कैसे फौजी ने ‘जाट’ को पछाड़ दिया है.

‘जाट’ का ट्रेलर 24 मार्च को आया था. यूं तो फिल्म को लेकर माहौल काफी तगड़ा है, लेकिन फिल्म के ट्रेलर को वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला था, जैसी उम्मीद की गई थी. ‘जाट’ के ट्रेलर को सिर्फ 20 मिलियन यानी 2 करोड़ लोगों ने देखा था. जबकि, 3.8 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है. वहीं 35 हजार लोग इस पर कमेंट्स कर चुके हैं. फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कैसा कलेक्शन करती है. हर किसी को यही देखने का इंतजार है.

जबकि, 7 अप्रैल को इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ का ट्रेलर आया था. फिलहाल यूट्यूब पर तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है, जो अक्सर बदलता रहता है. वो पिक्चर में BSF जवान का किरदार निभा रहे हैं. 2 मिनट 42 सेकंड के ट्रेलर ने लोगों को काफी इम्प्रेस किया है. यही वजह है कि जो इतने दिनों में भी जाट नहीं कर पाया, वो फौजी कर गया. फिल्म के ट्रेलर को 23 मिलियन यानी 2.3 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, ट्रेलर को 1.6 लाख लोगों ने लाइक किया है. 25 अप्रैल को यह पिक्चर आने वाली है.

अप्रैल 2025 में कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. 10 अप्रैल को ‘जाट’ आ रही है. फिर 18 अप्रैल को अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ और संजय दत्त की ‘भूतनी’ आ रही है. वहीं 25 अप्रैल को इमरान हाशमी की फिल्म आएगी. देखना होगा कि अप्रैल में रिलीज हुई फिल्मों में से सबसे ज्यादा कमाई कौन सी फिल्म करती है. वैसे तीन फिल्मों के बीच कांटे की टक्कर होगी- जाट, ग्राउंड जीरो और केसरी चैप्टर 2.

दरअसल अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 के टीजर और ट्रेलर को भी ‘जाट’ से ज्यादा बार देखा गया था. ऐसे में सनी पाजी के सामने एक नहीं, डबल चुनौतियां है. देखना होगा कि अप्रैल की जंग किस एक्टर के नाम रहती है. हालांकि, अबतक सनी देओल का पलड़ा भारी लग रहा है.

Related Articles

Back to top button