उत्तराखंडटॉप न्यूज़

CM पुष्कर सिंह धामी ने सुरेश्वरी देवी मंदिर में पूजा अर्चना की देश की उन्नति के लिए प्रार्थना

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भेल स्थित सिद्धपीठ सुरेश्वरी पहुंच कर दर्शन किया तथा मंदिर में पूजा अर्चना कर राज्य ओर देश की उन्नति के लिए प्रार्थना की । इस दौरान मंदिर के प्रांगण में ध्वजा भी चढ़ाई गई। मंदिर प्रांगण में मां सुरेश्वरी देवी मंदिर के पदाधिकारियों ओर शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुष्प गुच्छ और पटका पहनाकर का स्वागत किया। पूजा अर्चना त्रिलोचन तिवारी एवं कृति वैभव द्वारा कराई गई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रुद्रप्रयाग जनपद में स्थित कालीमठ मंदिर माँ महाकाली को समर्पित एक अत्यंत पावन और प्रसिद्ध शक्तिपीठ है। मान्यता है कि असुरों का संहार करने के उपरांत माँ काली यहीं अंतर्ध्यान हुई थीं। यह स्थान दिव्यता, आस्था और अद्भुत आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण है। अपने उत्तराखण्ड आगमन पर इस पवित्र धाम की यात्रा अवश्य करें।

इस दौरान अध्यक्ष नंद किशोर, मंत्री आशीष मारवाड़ी, राज्य मंत्री डॉ जयपाल सिंह चौहान, ओमप्रकाश जमदग्नि ,पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद महाराज, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, अभिनव कृति पाल, राकेश चाकलान, कमलेश, वैभव शर्मा, अंकित गोस्वामी, विजय वर्मा, आशीष भक्त आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button