उत्तर प्रदेशराज्य

अंबेडकर जयंती पर श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन

वाराणसी : प्रगतिशील सोनकर धर्मशाला टकटकपुर में डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर सामाजिक जागरूकता के उद्देश्य से सामूहिक श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। धर्मशाला परिसर की साफ-सफाई, सजावट व व्यवस्था में समाज के लोगों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। इस श्रमदान के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि “बदलाव भाषण से नहीं, भागीदारी और श्रम से आता है।” डॉ.अंबेडकर के विचारों को कर्म में उतारने का यह प्रयास समाज में आत्मनिर्भरता और जागरूकता को बढ़ावा देता है। इस अवसर पर माँ बाबुनी देवी के त्याग और योगदान को भी नमन किया गया, जिन्होंने धर्मशाला हेतु भूमि दान देकर समाज सेवा की अमिट मिसाल पेश की।

Related Articles

Back to top button