दिल्लीफीचर्ड

दिल्ली बजट 2016: सिसोदिया ने पेश किया बजट, कहा सरकारी स्कूल के टीचर अब सिर्फ पढ़ाएंगे

एजेन्सी/  manish-sisodia1-28-1459158610नयी दिल्ली। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने अपना बजट पेस किया। डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने सदन के सामने दिल्ली का बजट पेश किया। साल 2016-2017 के लिए आम आदमी पार्टी कुल बजट 46600 करोड़ रुपए का है। बजट में सबसे ज्यादा जोड़ शिक्षा पर दिया गया है तो वहीं शिक्षकों के लिए नई पहल करते हुए उन्हें केवल शिक्षा के काम में लगे रहने की घोषणा की है। सियोदिया ने कहा कि अब दिल्ली के शिक्षकों को केवल पढ़ाई का काम दिया जाएगा, ना कि मतगणना या फिर मैनेंजमेंट का। वहीं आम आदमी कैंटीन की शुरुआत की घोषणा की गई है।

पढ़ें दिल्ली बजट के महत्वपूर्ण घोषणाएं…

ये आम जनता का बजट है। जिसे वो आसानी से समझ सकते हैं। हमारा लक्ष्य है पूरी दिल्ली का विकास, किसी खास हिस्से या लोगों के लिए स्मार्ट सिटी बनाना हमारा लक्ष्य नहीं है। दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। दिल्ली के राजस्व में 17 फीसदी की बढ़ोतरी। दिल्ली स्टांप ड्यूटी में 19 फीसदी का इजाफा किया गया। दिल्ली की मोहल्ला सभाओं के लिए 3000 करोड़ रुपए। स्वराज बजट के लिए 350 करोड़ दिल्ली में 21 नए स्कूल। 8 हजार नए क्लास रूम, हर क्लास रुम में ग्रीन बोर्ड। सरकारी स्कूलों में टॉयलेट्स और पीने के पानी की व्यवस्था। शिक्षकों को जनगणना या फैमिली रजिस्टर के काम में नहीं भेजा जाएगा। हर स्कूल के हर एक क्लासरूम में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। शिक्षा के लिए साल 2016-17 में 10, 690 करोड़ का प्रस्ताव। सरकारी हेल्थ सिस्टम को मजबूत करने के लिए मोहल्ला क्लीनिक की जमकर तारीफ की है। 1000 मोहल्ला क्लीनिक के लिए टेंडर प्रोसेस शुरू कर दिए हैं, 100 नए क्लीनिक किराए पर जगह लेकर तुरंत खोल दिए जाएंगे। इसके अलावा पॉली क्लीनिक भी खोल जाएंगे

Related Articles

Back to top button