टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

‘नेशनल हेराल्ड मामले के बहाने असल मुद्दों से देश को भटकाना चाहती है बीजेपी’- कुमारी सैलजा

भोपाल: नेशनल हेराल्ड के मुद्दे पर कांग्रेस पूरे देश भर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी बात मीडिया और जनता के बीच रख रही है. इस बीच कांग्रेस महासचिव और सांसद कुमारी शैलजा ने सोमवार (21 अप्रैल) को भोपाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान कुमारी सैलजा ने कहा, “नेशनल हेराल्ड मामला देश के सामने मौजूद ज्वलंत मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने और देश को गुमराह करने के लिए भाजपा की साजिश है, जो कि सरासर एक राजनीतिक प्रतिशोध है.”

उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा दायर आरोपपत्र कुछ और नहीं बल्कि एक गैर-मौजूद मामले के जरिए जनता का ध्यान बेरोजगारी, गिरती जीडीपी और सामाजिक अशांति से भटकाने, जनता को भ्रमित करने और बरगलाने के लिए गढ़ा गया एक झूठ है.

सैलजा ने ये भी कहा, “आर्थिक संकट, लोगों के मुद्दों और विदेश नीति से जुड़ी चुनौतियों, अमेरिका, चीन और बांग्लादेश से ध्यान भटकाने के लिए उन्हें जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है. यह कानूनी छद्मवेश में प्रतिशोध के अलावा कुछ और नहीं है. पहली बार बिना पैसे या संपत्ति के हस्तांतरण के मनी लॉन्ड्रिंग का मामला बनाया गया है. अपराध की आय कहां है.”

राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “कानून का कोई उल्लघन नहीं हुआ है. जब पैसा ही नहीं है तो लॉन्ड्रिंग या अपराध कहां है? अगर कोई कंपनों कर्ज से छुटकारा पाना चाहती है तो वह एक नई कंपनी बनाती है और उस कर्ज को नई कंपनी में ट्रांसफर करती है. कंपनी कानून के मुताबिक यह कानूनी है. जब पैसा ही नहीं है तो लॉन्ड्रिंग कहां है? अगर कोई अपराध हुआ है तो वह दो मास्टरमाइंड ने किया है.

कुमारी सैलजा ने आरोप लगाते हुए कहा, “ईडी को जवाब देना चाहिए कि एजेंसी ने एनडीए के किसी सहयोगी या भाजपा नेता को क्यों नहीं छुआ. सरकार ने ईडी को अपना चुनाव विभाग बना लिया है और बदले की भावना से इसका बार-बार दुरुपयोग कर रही है. ईडी के मामलों में सजा की दर सिंर्फ 1 फीसदी है. इसके अलावा, ईडी ने जो राजनीतिक मामले दर्ज किए हैं उनमें से 98 फीसदी सत्ताधारी पार्टी के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ है. अदालत में यह मामला पूरी तरह से विफल हो जाएगा.”

कुमारी सैलजा ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, “यह बदले की राजनीति, धमकी, उत्पीड़न और भय फैलाने की राजनीति है, जो आपराधिक मानसिकता वाले दो लोगों के इशारे पर की जा रही है. वे हमें कितना भी चुप कराने की कोशिश करें, हम चुप नहीं होंगे. जो दूसरों को डराने की कोशिश करते हैं, वे खुद डरे हुए हैं. अपनी घोर विफलताओं को छिपाने के लिए ही यह झूठी कहानी फैलाई जा रही है. यह एक राजनीतिक साजिश है और कांग्रेस पार्टी इसका डटकर सामना करेगी.”

Related Articles

Back to top button