मंदसौर के फतहगढ़ में शादी समारोह में रसमलाई खाने से 150 लोग हुए बीमार, स्कूल को बनाना पड़ा अस्पताल

मंदसौर। शादी हो या त्योहार, गर्मी हो या सर्दी… रसमलाई (Rasmalai) हर समय की स्टार मिठाई है। जब मिठाई की बात होती है, तो गुलाब जामुन और रसगुल्ले भी सिर झुकाकर खड़े हो जाते हैं, क्योंकि रसमलाई में एक शाही ठाठ है, एक ठंडा अहसास है और एक ऐसा स्वाद है जो सीधे दिल तक उतरता है। गर्म दोपहरी में ठंडे दूध की परतों में डूबी, नर्म मुलायम रस से भीगी हुई मलाई की गोलियां नाम लेते ही मुंह में पानी भर आता है। हालांकि मंदसौर (Mandsaur) के फतहगढ़ (Fatehgarh) में रसमलाई खाने से 150 लोगों की जान पर बन आई।
150 लोग हुए बीमार
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर जिले (Mandsaur district) के फतहगढ़ गांव (Fatahgarh village) में एक शादी समारोह में खाना खाने के बाद लगभग 150 लोग बीमार (150 people sick) हो गए। उन्हें उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत हुई। ज्यादातर लोगों का इलाज गांव में ही किया गया। 10 लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया, जिनमें से ज्यादातर को रविवार तक छुट्टी मिल गई। आशंका है कि रसमलाई खाने से ही सब बीमार हुए हैं।
500 लोग हुए थे शादी में शामिल
शनिवार को पता चला कि शुक्रवार रात को एक शादी में लगभग 500 लोग शामिल हुए थे। शादी के बाद शनिवार सुबह से ही 170 से ज्यादा लोगों को तबीयत खराब लगने लगी। रसमलाई खाने के कुछ घंटों बाद ही दर्जनों लोगों को उल्टी, दस्त और चक्कर आने लगे। धीरे-धीरे यह संख्या 150 तक जा पहुंची। खबर मिलते ही जिला मुख्यालय से टीमें गांव पहुंची और इलाज शुरू किया।
गांव में ही लगाया स्वास्थ्य विभाग ने कैंप
बीमार लोगों को गांव के स्कूल और सामुदायिक भवन में IV फ्लूइड और अन्य दवाइयां दी गईं। फतहगढ़ के सरकारी स्कूल में अभी भी इलाज चल रहा है। CMHO डॉ. जी.एस. चौहान के अनुसार, ‘170 लोगों का मौके पर ही इलाज किया गया और ठीक होने वालों को देर रात छुट्टी दे दी गई।’
स्वास्थ्य पर नजर बनाए है टीम
गांव में एक साथ इतने लोगों के बीमार होने से हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार गांव में मौजूद हैं और स्थिति पर नजर रख रही हैं। बीमार लोगों को हर संभव मदद दी जा रही है।