राष्ट्रीय
कुत्ते से बलात्कार कर फांसी पर चढ़ाया, आरोपी को ढूंढ़ने पर 3 लाख का ईनाम
जब जानवर कोई इंसान को मारे
कहते हैं दुनिया में वहशी उसे सारे
एक जानवर की जान आज इंसानों ने ली है
चुप क्यूं है संसार…
कहते हैं दुनिया में वहशी उसे सारे
एक जानवर की जान आज इंसानों ने ली है
चुप क्यूं है संसार…
फिल्म हाथी मेरे साथी के लिए गीतकार आनंद बख्शी ने ये गाना हाथी के किरदार के लिए लिखा था। लेकिन आज एक और बेजुबान जानवर की मौत पर ये पक्तियां सटीक बैठती हैं।
ये तस्वीर हालांकी उस बेजुबान की नहीं है, लेकिन उसी के जैसे किसी एक की है। ये जानकर ही रौंगटे खड़े हो जाते हैं कि 21वीं सदी की तरक्की पसंद दुनिया में एक कुत्ते का रेप होता है और फिर उसे पेड़ लटकाकर मार दिया जाता है।
खबर इसलिए विचलित करती है क्योंकि ये अपने आप में असामान्य अपराध है, जिसकी आप कल्पना भी नहीं करते हैं। हम महिलाओं-बच्चियों के प्रति हो रही यौन हिंसाओं की दुहाई देते नहीं थकते हैं लेकिन अंग्रेजी साइट फॉक्स61डॉट कॉम की खबर ये भी तस्दीक कर रही है कि जानवरों की जमात से इंसान के लिए सबसे बफादार माना जाने वाला पालतू कुत्ता भी अब इंसानी हवस के आगे महफूज नहीं है।