शादी में पनीर ना मिलने पर युवक का गुस्सा फूटा, मंडप पर चढ़ा दी मिनी बस… 5 लोग गंभीर हालत में पहुंचे अस्पताल

चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हमीदपुर गांव में शनिवार रात एक अजीब और चौंकाने वाली घटना घटी। जहां एक शादी समारोह के दौरान पनीर ना मिलने से नाराज एक युवक ने अपनी मिनी बस को तेज रफ्तार से मंडप पर चढ़ा दिया। इस हादसे में 5 लोग घायल हो गए, जिनमें दूल्हे के पिता और दुल्हन के चाचा की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें तुरंत वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।
पनीर की मांग पर विवाद, युवक ने मंडप पर चढ़ा दी मिनी बस
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब वाराणसी के मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव से राजनाथ यादव की बारात हमीदपुर गांव आई थी। शादी के बीच, एक युवक पनीर की अधिक मांग को लेकर विवाद में उलझ गया, और नाराज होकर उसने अपनी मिनी बस को शादी के मंडप पर चढ़ा दिया। इसके कारण मंडप में खाना खा रहे लोग घायल हो गए।
घायलों की हालत गंभीर, पुलिस ने शुरू की युवक की तलाश
बताया जा रहा है कि घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए रात भर शादी रुकी रही, लेकिन सुबह पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से शादी को संपन्न किया गया। पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है, और उम्मीद जताई है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।